The King of Thailand Vajiralongkorn has married the deputy head of his personal security, Sutida and given her the title of queen. The surprise announcement comes before his elaborate coronation ceremonies when his position is consecrated.
थाईलैंड के राजा वजीरालॉन्गकॉर्न ने अपनी ही बॉडीगार्ड सुतिदा से शादी रचाई और ऐतिहासिक कदम उठा लिया । बता दें कि थाई राजा की पहले भी तीन शादियां हो चुकी है और उनका तलाक भी हो चुका है । अब राजा भूमिबोल के बाद उनके बेटे राजा वजीरालॉन्गकॉर्न का राजतिलक किया जाएगा ।
#Thailand #King #Bodyguardqueen